PGI Chandigarh में दो महीने बाद OPD शुरू , मरीजों को घंटो करना पड़ा इंतजार | PGI Chandigarh OPD

2021-06-21 368

कोरोना महामारी (Covid19 Pandemic) की वजह से लगभग दो महीने बाद पीजीआइ चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में 21 जून यानी सोमवार सुबह नौ बजे से दोबारा फिजिकल ओपीडी (Physical OPD) शुरू हुई..... कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते अप्रैल में फिजिकल ओपीडी बंद कर दी गई थी..... दो महीने बाद फिर से फिजिकल ओपीडी शुरू होने से मरीजों को राहत मिलने की परेशानियां और बढ़ गई है। पीजीआई चंढ़ीगढ़ के ओपीडी के बाहर मरीजों की तदाद इतनी ज्यादा बढ़ गई की उन्हें घंटो इंतजार करना पड़ा.... इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है......

#PGIChandigarh #ChandigarhCovid19 #CoronaIndia

Videos similaires